Wednesday 28 May, 2008

भारतीय शेयर बाज़ार में उतारचढाव

भारतीय शेयर बाज़ार में उतारचढाव का कारोबार होता दिखाई दे रहा है। एशियाई बाजारों से कोई स्पष्ट संकेत न मिलने का असर यहाँ पड़ा है। फिलहाल सेंसेक्स 50 अंक ऊपर और निफ्टी एक अंक नीचे है। बीएससी पर भी स्मालकैप और मिडकैप सूचकांक में भी मामूली घटबढ है।

बीएससी पर ऍफ़एम्सीजी क्षेत्र दो फीसदी ऊपर है। आईटी क्षेत्र में भी एक फीसदी की और तकनीकी, फार्मा और बैंक सुचकंको में भी आधे फीसदी से ज्यादा की तेजी है। अचल सम्पति , पीएसयू और वाहन क्षेत्र में भी काफी गिरावट का माहोल है। सेंसेक्स में बढ़त वाले शयेरोमें अम्बुजा समेंट, आईटीसी, हिंडालको और टिसिएसके शेयर है । लेकिन गिरने वाले शेयरों में भेल, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, रिलायंस कोम्मुनिकैशन और ओएनजीसी है।

No comments: