Thursday, 8 May 2008

चाँदी में गिरावट

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और ईटीएफ की होल्डिंग बढ़ने से कीमती धातुओं में तेजी के समाचारों के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 80 रुपए प्रति दस ग्राम चमक गया जबकि चांदी 180 रुपए प्रति किलो टूट गई। स्थानीय बाजार में सोने की मांग सामान्य रहने यह 11,675 रुपए पर 80 रुपए चढ़कर 11,755 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी में उठाव नहीं होने के कारण चांदी में 22,800 रुपए में से 180 रुपए प्रति किलो निकल गए। इसके दाम 22,620 रुपए प्रति किलो पर बोले गए।

No comments: