अंतराष्ट्रीय शेयर बाज़ार से मिले ख़राब संकेतों के कारण कमजोरी पर खुले भारतीय शेयर बाज़ार। इस समय सेंसेक्स 279 और निफ्टी 82 अंक की गिरावट पर है। बीएससी के स्मल्कैप और मिडकैप सूचकांक भी लगभग आधी फीसदी की गिरावट पर है।
आज विदेशी शेयर बाज़ार से काफी ख़राब संकेत आ रहे है । कल जहाँ अमेरिकी शेयर बाज़ार बुरी तरह लुदाके थे वही आज सुबह एशियाई शेयर बाजारों की हालत है।
बीएससी में अब कोई शेयर बढ़त पर नही रहा है। आईटी सूचकांक बिना घटबढ के कारोबार कर रहा है । पर बैंक और वाहन क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा गिरे है । सेंसेक्स में सिर्फ़ बदने वाले शेयरों में टिसिएस, सत्यम कोम्पुतेर्स और इन्फोसिस है।
Thursday, 22 May 2008
भारतीय शेयर बाज़ार में आज काफी गिरावट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment