Monday, 5 May 2008

शेयर बाज़ार गिरावट पर बंद हुए - May 5, 2008

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले अनिश्चित संकेतों और उपभोक्ता टिकाऊ, वाहन, आईटी और तकनीकी क्षेत्र में आई बिकवाली की वजह से देश के शेयर बाजारों ने आज का कारोबार गिरावट में बंद किया। आज सेंसेक्स 109 और निफ्टी 35 अंक नीचे बंद हुआ।

शेयर बाजारों ने कारोबार की शुरुआत तो एक अच्छी बढ़त पर की थी लेकिन जल्द ही वहां उतारचढ़ाव भरा होने लगा जो एशियाई बाजारों की अनिश्चित चाल के असर से आया था। यह अनिश्चितता धीरे-धीरे कारोबार समाप्ति की ओर बढ़ते बाजार में गिरावट का रुप लेने लगी।

No comments: