Saturday, 17 May 2008

मर्केटर लाइंस में निवेश करे

मध्यम अवधि में यह 140 से 149 रुपए के स्तर को छू लेगा और अगर इस स्तर को तोड़ कर ऊपर जाता है तो अगला स्तर 163-165 रुपए होगा। सल्हाकारो ने मर्केटर लाइंस में निवेश के लिए कहा है और यह स्टॉक काफी मजबूत दिख रहा है। 110 रुपए के ऊपर जाकर यह एक प्रतिरोधक स्तर तोड़ चुका है और ऐसा मानना है कि यहां से यह काफी ऊपर जाएगा। मध्यम अवधि में इस स्टॉक से काफी मजबूती की उम्मीद है।

No comments: