Monday, 5 May 2008

सेंसेक्स और निफ्टी में उतार च्ढाव

अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजारों के मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज सामान्य बढ़त पर खुले हैं। शुकर्वार को बी एस ई सेंसेक्स 17,600.12 पर 312.81 पोईन्ट्स से बढकर उच्च पर बंद हुआ और ऍन एस ई निफ्टी 5,228.20 पर 62.3 पोईन्ट्स से बढकर बढ हुआ। यह मानना था कि बाज़ार ट्रेडिंग सत्र के दौरान सूचीबद्ध में बना रहेगा। शुरुआती कारोबार में पीएसयू क्षेत्र में बढ़त है, साथ ही साथ पूंजीगत वस्तु, अचल सम्पत्ति, तकनीकी और धातु क्षेत्र भी सामान्य तेजी दिखा रहे है। हालांकि एफएमसीजी क्षेत्र गिरावट पर है।

No comments: