अमेरिकी बाजार में कल दबाव देखने को मिला। अधिकतर स्टॉक में कल गिरावट रही। उपभोक्ता विश्वास सूचकांक 28 साल के सबसे निचले स्तर पर चला गया। डाओ जोंस छः अंक गिरकर 12,986 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डेक पांच अंक गिरकर 2,528 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी500 सूचकांक पौने दो अंक चढ़कर 1,425 के स्तर पर बंद हुआ।
No comments:
Post a Comment