Thursday, 8 May 2008

शेयर बाज़ार में तेज़ी से गिरावट

शुरुआती करोबार में वित्तीय शेयरों पर बड़ी मार दिखाई दे रही है। बैंक क्षेत्र 1।37 फीसदी नीचे है। इसके अलावा अचल सम्पति, आईटी, पीएसयू, पूंजीगत वस्तु, धातु क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर हैं। बीएसई पर सभी क्षेत्रीय सूचकांक गिरावट में हैं। मिड कैप तथा स्माल कैप ने शुरूआती कारोबार में कम व्यापार किया। बी एस ई सेंसेक्स लगभग 17,100 अंक तथा ऍन एस ई निफ्टी लगभग 5,000 अंक था। कुल मिलाकर बाज़ार का विस्तार अत्यधिक रिनात्मक 553 स्टॉक अग्रिम है जबकि 1345 स्टॉक बी एस ई पर गिरे।

No comments: