Monday, 5 May 2008

ओएनजीसी 3,570 करोड़ का निवेश करेगी

सार्वजनिक क्षेत्र में तेल की खोज एवं उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी कम्पनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने राजस्थान के बाड़मेर तेल क्षेत्रों को विकसित करने सहित अपनी विभिन्न परियोजनाओं के लिए 3,570 करोड़ 60 लाख रुपए के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

ओएनजीसी निदेशक मंडल ने कम्पनी मुख्यालय देहरादून में आज हुई 178 वीं बैठक में कम्पनी के वर्तमान और नए तेल क्षेत्रों के विकास सहित राजस्थान के बाड़मेर बेसिन में मंगला, ऐश्वर्या, रागेश्वरी और सरस्वती के विकास में अपने 30 प्रतिशत हिस्से के हिसाब से 1,804 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसमें ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी की भारतीय इकाई केयर्न इंडिया मुख्य संचालक हैं और उसके पास 70 प्रतिशत हिस्सा है।

No comments: