एशियाई बाजारों से मिले मिलेजुले कारोबारी संकेतों के बीच भारतीय बाज़ार आज बढ़त पर कारोबार कर रहे है। आज सेंसेक्स 159 और निफ्टी 52 अंक ऊपर कारोबार कर रहे है। हालांकि बीएसई पर मिडकैप सूचकांक मात्र आधे फीसदी और स्मालकैप सूचकांक मामूली तेज़ी पर है।
इस समय बीएसई में पूंजीगत वस्तु क्षेत्र ढाई और फार्मा क्षेत्र दो फीसदी ऊपर है। एक फीसदी ज्यादा की खरीद पर धातु, उपभोक्ता टिकौओ और ऍफ़एम्सीजी क्षेत्र है। लेकिन उर्जा क्षेत्र में पौने तीन फीसदी की गिरावट पर है। तेल व गैस और बैंक क्षेत्र भी हल्की गिरावट पर है। सेंसेक्स पर बढ़त वाले शेयरों में रैनबैक्सी, एलएंडटी, भेल , एचडीऍफ़सी, और हिंडालको के शेयर है।
इस समय बीएसई में पूंजीगत वस्तु क्षेत्र ढाई और फार्मा क्षेत्र दो फीसदी ऊपर है। एक फीसदी ज्यादा की खरीद पर धातु, उपभोक्ता टिकौओ और ऍफ़एम्सीजी क्षेत्र है। लेकिन उर्जा क्षेत्र में पौने तीन फीसदी की गिरावट पर है। तेल व गैस और बैंक क्षेत्र भी हल्की गिरावट पर है। सेंसेक्स पर बढ़त वाले शेयरों में रैनबैक्सी, एलएंडटी, भेल , एचडीऍफ़सी, और हिंडालको के शेयर है।
No comments:
Post a Comment