Monday, 19 May 2008

विकासदर में तेजी से शेयर बाजारों में उछाल

निवेशकों ने बढ़ी हुई मुद्रास्फीति दर और विश्व बाजार में कच्चे तेल मूल्य में तेजी को नजरअंदाज कर दिया तथा आधारभूत ढाँचा विकासदर में वृद्धि को देखते हुए उनमें उत्साह कायम हो गया।

लेवाली गतिविधियों में तेजी के कारण देशभर के प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान बाजार में लगभग 4.17 प्रतिशत की तेजी आई।

मार्च महीने में आधारभूत ढाँचा विकासदर 9.6 प्रतिशत हो गया जो पिछले सप्ताह के मुकाबले तो कम है, लेकिन बाजार उम्मीदों से कहीं अधिक है। यह तीन प्रतिशत के कुल औद्योगिक विकासदर से अधिक है जिसने निवेशकों के मन में जरूरी विश्वास का संचार किया।

परिणामस्वरूप लेवाली समर्थन के कारण पूँजी माल, सीमेंट और इस्पात कंपनियों के शेयरों को लेवाली का बेहतर समर्थन प्राप्त हुआ, जिससे इन खंडों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।

No comments: