Tuesday, 6 May 2008

शेयर बाज़ार में गिरावट जारी

बाज़ार का कुल विस्तार नकारात्मक घुमा, जबकि 982 स्टॉक प्रगामी है जबकि 1458 स्टॉक गिरे है और 79 स्टॉक बी एस ई पर बिना बदलाव के बने रहे। बी एस ई मिडकैप 7,275.84 पर 23.42 पोईन्ट्स से कम हुआ तथा बी एस ई स्माल कैप 8,819.32 पर 26.03 पोईन्ट्स से ट्रेड पर फिसला। बी एस ई सेंसेक्स 17,363.98 पर 126.92 पोईन्ट्स से गिरा तथा निफ्टी 5,158.40 पर 33.85 पोईन्ट्स से गिरा। बी एस ई हैल्थ केअर इंडेक्स 4,293.75 पर 2.29 पोईन्ट्स से घटा जबकि सिपला (0.49%), डा. रेड्डी (0.35%) तथा रैनबैक्सी लैब (0.01%) ने नकारात्मक ट्रेडिंग की।

No comments: