Wednesday 7 May, 2008

शेयर बाज़ार में हलकी गिरावट

बाज़ार में गिरावट कि उमीद है हलाकि सुच्कंको में गिरावत कम है और बढ़त होने के आसार कम है इस समय सेंसेक्स : और निफ्टी एक अंक कि गिरावट पर कारोबार कर रहा है। बीसई पर मिडकैप स्मालकैप अब तेज़ी में है और आधे फिसिदी कि खरीदी पर।

कल अमेरिकी बाज़ार तेज़ी पर बंद हुए थे। फिर भी आज ऐशिया बाज़ार में मिलाजुला रोझान दिख रहा है

धातु क्षेत्र में एक प्रतिशक से ज्यादा खरीदी दिख रही है। और कई क्षेत्रो में भी जैसे कि फार्मा सुचाकंको, अचल स्म्पत्ता आदि में सामान्य तेज़ी है। एक फिसिदी कि गिररावत बैंक पूंजीगत वस्तु क्षेत्र में देखने को मिली है नरमी में है पीएसयू और ऊर्जा क्षेत्र।

कमज़ोर शेयरों कि कतार में है भेल, आईसीआईसीआई बैंक, भरती ऐर्टेल, टाटा मोटर्स, अम्बुजा समेंट जो कि अभी सबसे ज्यादा गिरावट पर है लेकिन सेंसेक्स में शेयर जैसे कि टाटा स्टील, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, जयप्रकाश अस्सोसिअतेस और आईटीसी के शेयर ज्यादा तेज़ी में है।

No comments: