अंतराष्ट्रीय शेयर बाज़ार में बिकवाली का असर भारितीय शेयर बाज़ार पर पड़ा जिसके कारण आज भारतीय शेयर बाज़ार में कमजोरी का माहोल है। फिलहाल सेंसेक्स 228 और निफ्टी 56 अंक कि गिरावट पर कारोबार कर रहा है। बीएसई पर मिडकैप व स्मालकैप सूचकांक भी आधे फीसदी नीचे है ।
आईटी क्षेत्र एक फीसदी ऊपर है । इसके अलावा फार्मा और तकनीकी क्षेत्र में भी हलकी तेज़ी है। यहाँ धातु , उर्जा क्षेत्र और अय्र्टेल क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा गिरावट पर है। वाहन और उपभोक्ता टिकाऊ में भी एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।
आईटी क्षेत्र एक फीसदी ऊपर है । इसके अलावा फार्मा और तकनीकी क्षेत्र में भी हलकी तेज़ी है। यहाँ धातु , उर्जा क्षेत्र और अय्र्टेल क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा गिरावट पर है। वाहन और उपभोक्ता टिकाऊ में भी एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।
No comments:
Post a Comment