Friday, 16 May 2008

शेयर बाज़ार की अच्छी शुरुआत

कल शेयर बाज़ार में अच्छी तेजी थी और वो बढ़त आज भी बाज़ार में दिखाई दे रही है। अंतराष्ट्रीय बाज़ार में भी तेज़ी का माहौल है। यहां सेंसेक्स इस समय 137 और निफ्टी 34 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। बीएसई पर मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक भी आधे फीसदी की उछाल पर हैं। मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 137.88 अंक ऊपर 17,491.42 के स्तर पर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 34.60 अंक ऊपर 5,149.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

No comments: