Friday 9 May, 2008

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव

अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजारों से मिलेजुले संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार में भी एक निश्चित दिशा का अभाव है और वे एक उतारचढ़ाव भरा कारोबार दिखा रहे हैं। यहां सेंसेक्स नौ और निफ्टी नौ अंक नीचे कारोबार कर रहा है। यहां मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक अब हल्की बढ़त में हैं।

इस समय उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र में डेढ़ फीसदी की तेजी हैं। अचल सम्पत्ति, तकनीकी, पूंजीगत वस्तु क्षेत्र और आईटी भी अब बढ़त में हैं। लेकिन तेल व गैस, बैंक, ऊर्जा, फार्मा, वाहन क्षेत्र हल्की गिरावट पर हैं।

सेंसेक्स के बढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, रैनबैक्सी, डीएलएफ, एलएंडटी और विप्रो हैं जबकि गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे एसीसी, एचडीएफसी बैंक, अम्बुजा, भेल, और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर हैं।

No comments: