Tuesday, 13 May 2008

शेयर बाज़ार आज मजबूती पर खुले

सेंसेक्स आज 147 अंक ऊपर खुलकर इस समय 110 अंक की मजबूती पर है। हालाकी निफ्टी आज 31 अंक ऊपर खुला जिंस में से 24.90 अंक इस समय तेजी पर है।
बीएसई में मिडकैप व स्मालकैप सूचकांको ने भी आज अच्छी बढ़त दिखाई और ये 1.08 और 0.88 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे है। बीएसई पर कोई सूचकांको गिरावट पर नही है ।
सेंसेक्स के शेयर जैसे की जयप्रकाश एस्सोसिअटेस, रिलायंस एनर्जी और रेनबेकसी आज के बदने वाले शेयरों में है। जबकि कमजोर शेयरों में एचडीऍफ़सी बैंक, आईटीसी और ओएयनजीसी है।

No comments: