Wednesday, 21 May 2008

बेकाबू कचे तेल के दाम का असर

अब 'फाइबर ग्लास ' वाले सिलिंडर बाज़ार में उतरने वाले है और ये सब बेकाबू हो चुके कचे तेल के दाम और कमजोर पड़ते रुपए की वजह से हो रहा है । तेल कंपनी के मुताबिक 'प्रीमियम क्वालिटी' इस प्रकार के नए गैस सिलिंडर प्रयोगिक तौर पर सितम्बर-अक्टूबर तक बेंगलूर, पुणे और मुंबई में शुरू करने की योजना में है।
उपभोक्ताओ के लिए सिलिंडर कम वजन और पारदर्शी होंगे और इन्हे सीधे बाज़ार मुल्ये पर बेचा जाएगा । इन पर किसी तरह की सरकार से कोई सहायेता उपलब्द नही होगी । तेल कंपनियों का कहना है की ग्राहकों को इन प्रकार के सिलिंडरओ की बुकिंग करने के बाद मात्र दो से चार घंटे में तुरंत उपलब्ध हो ।

No comments: