Thursday, 15 May 2008

शेयर बाजार अच्छी बढ़त पर खुले

शेयर बाज़ार की आज अच्छी शुरुआत रही। अंतराष्ट्रीय बाज़ार में भी अच्छी बढ़त है। सेंसेक्स इस समय 106 और निफ्टी 23 अंक ऊपर है। आईटी क्षेत्र हल्का कमजोर है। एलएंडटी, भेल, रिलायंस एनर्जी, एसीसी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर आज बढ़त दिखा रहे हैं। जबकि सत्यम, भारती और एचडीएफसी के शेयर गिरावट में हैं। यह आशा है कि बाज़ार ट्रेडिंग सत्र के दौरान कुछ लाभ में रहे।

No comments: