Tuesday, 6 May 2008

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

आज सुबह बी एस ई सेंसेक्स 17,423.73 पर 67.17 पोईन्ट्स से गिरा और निफ्टी 5,178.20 पर 14.05 पोईन्ट्स से गिरा। बाज़ार का कुल विस्तार सकारात्मक है जबकि 998 स्टॉक प्रगामी है जबकि 731 स्टॉक बी एस ई में गिरें है। बीएसई में अचल सम्पत्ति शेयरों में बढ़िया कारोबार हुआ जबकि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं और आईटी उद्योग घाटे में रहे। छोटे शेयर और मझोले शेयर की कम्पनियों ने पूरे कारोबार के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। एनएसई के निफ्टी पर भी सेंसेक्स का छाया रहा और यह भी 5200 अंक से नीचे पहुंच गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 5,254.50 अंक ऊंचे में और 5,182.60 अंक नीचे में पहुंचा।

No comments: