दक्षिण अफ्रीकी मोबाइल फोन संचालक एम्टीएन के साथ अनिल अम्बानी की कम्पनी रिलायंस कोम्मुनिकाशन ने सोमवार को कहाँ की विलया के बारे में बातचीत करेंगे । कम्पनी द्वारा जारी किए गए वक्तव्य के अनुसार दोनों कम्पनीया अपने कारोबार के विलय के लीये 45 दिनों तक एक कार्य योजना पर काम करेगी ।
कम्पनी ने शेयर बाजारों को सूचना दे दी है कि इस सम्बन्ध में आगामी घोषणा सही समय पर की जायेगी । गोर्तलब है कि दो दिन पहले ही देश की सबसे बड़ी निजी मोबाइल सेवा प्रदात कम्पनी भारती अय्र्टेल और एम्टीएन के बीच विलय के लिए वार्ता असफल हो गई थी।
कम्पनी ने शेयर बाजारों को सूचना दे दी है कि इस सम्बन्ध में आगामी घोषणा सही समय पर की जायेगी । गोर्तलब है कि दो दिन पहले ही देश की सबसे बड़ी निजी मोबाइल सेवा प्रदात कम्पनी भारती अय्र्टेल और एम्टीएन के बीच विलय के लिए वार्ता असफल हो गई थी।
No comments:
Post a Comment