Wednesday, 7 May 2008

बदती तेल कीमत के लीये भारत और चीन जिमेदार

तेल कि कीमत जब मंगलवार को १२१ डॉलर पर पहुँची तो अमेरीका ने भारत और चीन को जिमेदार ठेराया। जब खाने -पीने कि चीजों में बढ़त हुई तभ भी अमेरिकी प्रेसिडेंट जॉर्ज बुश ने भारत और चीन को सबसे ज्यादा उपभोगी बताया। बुश कि इस बात पर भार्तिये रक्षा मंत्री . के.एंटनी को भी आलोचन करना पड़ा।

वॉशिंगटन में वाईट होउस के उप प्रवक्ता ने संवादातौं से बातचीत में कहा कि दुनिया में तेल कि मांग बढ रही है। भारत और चीन जैसे देशो में मांग बड़ी है इस का अस्सर कीमतों पर पढ़ रहा है और अमेरीका के लीये जरोरी है कि वह अपनी निर्भरता कम करें। ३० साल में अमेइरिका ने कोई रेफिनेरी नही बनाईं है।

No comments: