Tuesday, 20 May 2008

भारतीय शेयर बाज़ार गिरावट पर है

अंतराष्ट्रीय शेयर बाजारों से संकेत लेकर भार्तिये शेयर बाज़ार आज गिरावट पर खुले है। ज्यादातर शेयर आज गिरावट पर खुले है । हलाकि मिडकैप व स्मालकैप सूचकांक भी गिरावट पर है।
कल अमेरिकी बाज़ार में भी बढ़त थी। जबकि डाऔ ऊपर था और नैस्देक गिरावट पर बंद हुए थे । आज चीन और सिंगापूर के बाज़ार बढ़त पर है, दूसरी ओर एशियाई शेयर बाजारों में ज्यादातर शेयर गिरावट पर है।
इस समय धातु क्षेत्र बढ़त दिखा रहा है ।

No comments: