Friday, 9 May 2008

शेयर बाज़ार गिरावट पर खुले

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 84.38 अंक नीचे 16,996.27 के स्तर पर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 29.75 अंक नीचे 5051.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में बैंक, आईटी, फार्मा व ऊर्जा क्षेत्रों में बिकवाली दिखाई दे रही है। लेकिन अचल सम्पत्ति क्षेत्र में कुछ खरीद है।

सेंसेक्स के बढ़ने वाले शेयरों में केवल भारती एयरटेल, डीएलएफ, रैनबैक्सी और रिलायंस कम्युनिकेशन हैं जबकि गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे आईसीआईसीआई बैंक, एसीसी, इंफोसिस, विप्रो और भेल के शेयर हैं।

No comments: