Monday, 12 May 2008

सबसे बुद्धिमान करिबरियों में रतन टाटा का नाम

एक लाख रूपये वाली कार "नैनो" के सफल प्रोयाग के लिए टाटा समहू के अध्यक्ष रतन टाटा को व्यापारी मामलो में सबसे तेज़ दिमागी क्षमता वाले दुनिया के 73 लोगो कि फेहरिस्त में शामिल किया गया है ।व्यापार के जगत से संबंधित अमेरिकी पत्रिका ने इस फेहरिस्त मीडिया जगत के जानेमाने रूपर्ट मरडोक, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष बील गेट्स, गूगल के सह- अध्यक्ष लेरी पेज और शेयर बाज़ार के निवेशक वरिन बफेट को भी शुमार किया गया है ।

No comments: