Saturday, 17 May 2008

डीएलएफ, यूनिटेक के शेयर्स में ज्यादा तेजी नहीं आएगी

तकनिकी विश्लेशको का कहना है कि डी एल एफ और युनिटेक के शेयर्स में ज़यादा तेजी नही आएगी। ब्याज- दर के कारण अचम संपत्ति का सीमित दायेरा है। इसी कारण डी एल एफ और युनिटेक के शेयर्स में वृद्धि नही होगी।
तकनिकी विश्लेशको अनुसार स्टॉक जिनमें गति देखी जा रही है उनमें दूरसंचार, निजी क्षेत्र के बैंक, आईटी तेल और गैस स्टॉक शामिल हैं।

No comments: