Thursday, 1 May 2008
एनएचपीसी का आईपीओ अगस्त में
एनएचपीसी लिमिटेड अगले अगस्त में अपना आईपीओ लाने की तैयारी में जुट गई है। कंपनी ने अगस्त में आईपीओ लाने की तैयारी शुरू कर दी है जिसमें पहले ही एक वर्ष की देरी हो चुकी है। कंपनी ने पिछले वर्ष जून में आईपीओ लाने की योजना बनाई थी, लेकिन सात स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण आईपीओ अधर में लटक गया था। उन्होंने बताया कि चार स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति हो चुकी है और सरकार ने तीन अन्य की नियुक्ति जल्द करने का आश्वासन दिया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 10 रुपये के मूल्य वाले 167 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। शेयरों की संख्या के मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment