Wednesday, 14 May 2008

बाज़ार गिरावट पर खुले

आज बाज़ार गिरावट पर खुले और अब अस्थिर व्यापार कर रहे है। मेटल, टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुए, अचल वस्तु और आई टी स्टॉक में महत्वपूर्ण खरीदारी देखि गई। जबकि तेल तथा गैस, एफ एम सी जी और बैंक स्टॉक में बिक्री देखि गई। शुरूआती कारोबार में मिड कैप और स्माल कैप ने घनात्मक व्यापर किया। कुल मिलाकर बाज़ार का विस्तार घनात्क्मक है जबकि 943 स्टॉक प्रगामी है जबकि 681 स्टॉक बी एस ई पर गिरे। बी एस ई मिड कैप 6,983.45 से 26.63 पोईन्ट्स से बढा तथा बी एस ई स्माल कैप 8,424.85 से 27.13 पोईन्ट्स से उन्नत हुआ।

No comments: