Wednesday, 21 May 2008

भारतीय शेयर बाज़ार गिरावट पर खुले

अंतराष्ट्रीय बाजारों में आज कमजोरी का माहोल रहने के कारण भारतीय शेयर बाज़ार भी गिरावट पर खुले है । सेंसेक्स 185 और निफ्टी 44 अंक की गिरावट पर खुले है । इस समय पीएसयू सूचकांक बीएसई में मामूली बढ़त पर है । लेकिन बाकी सारे क्षेत्र गिरावट पर है।
इस सब के अलावा सेंसेक्स के सारे तीस शेयर गिरावट पर खुले है । सबसे ज्यादा गिरावट पर एचडीऍफ़सी बैंक, जयप्रकाश एस्सोसिअटेस, मारुति सुजुकी और रिलायंस इन्फ्रा के शेयर शामिल है।

No comments: