Friday, 30 May 2008

पेट्रोल की कीमत बढाने के असार

सरकारी सूत्रों ने सीएनएन-आईबीएन को बताया है कि पेट्रोल की कीमत तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ सकती है। सूत्रों ने बताया कि कीमत बढाने का फैसला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रिये पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवडा, वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी की गुरुवार को हुई बैठक के बाद कीया गया । भले ही उनके बैठक बेनतीजा रही हो लेकिन पेट्रोल कीमतों को बढाने को लेकर बैठक में एकम्तता दिखी ।

इससे पहले मुरली देवडा ने सीएनएन-आईबीएन को दिए साक्षात्कार में कीमत बदने के संकेत दिए थे । उन्होंने कहा कि इंधन की कीमत बेलगाम रूप से बढ़ी है और सरकार को इसका इलाज ढूअंढाना ही पड़ेगा।

No comments: