Tuesday 13 January, 2009

सरकार सत्यम के लिए अस्थायी तरलता प्रदान करेगी - जनवरी 13, 2009

हिन्दी रूपांतरण
सरकार सत्यम कंप्यूटर से परेशान लोगो की मदद के लिए सभी पहलुओं पर देख रही है , वाणिज्य और उद्योग मंत्री कमलनाथ ने कहा। दूसरी तरफ, तीन स्वतंत्र बोर्ड के सदस्य दीपक पारेख के साथ ही कश्मीर कर्णिक और सी अचुतन , उनकी पहली संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में जाने के बाद सत्यम के बोर्ड में नियुक्त किया जा रहा है कि बोर्ड की पूरी कोशिश की पर कंपनी मदद करने की कोशिश करेगा।

English Translation

The Government is looking at all aspects to help troubled outsourcer Satyam Computer, Commerce and Industry Minister Kamal Nath said। On the other hand, the three independent board members- Deepak Parekh as well as K Karnik and C Achutan, in their first joint press conference after being appointed on board of Satyam said that the board will try to its best to help the company tide over the crisis.

No comments: