Monday 19 January, 2009

आई सी आई सी आई म्यूचुअल फंड ने नई योजना आरम्भ की - जनवरी 19, 2009

हिन्दी रूपांतरण:
आईसीआईसीआई प्रुद म्युचुअल फंड ने 14 जनवरी 2009 को आईसीआईसीआई नियत परिपक्वता श्रृंखला 47 - 15 महीने योजना A आरम्भ की थी। यह एक सिमित अवधि वाली उधार योजना है। नया ईशु सदस्यता के लिए 20 जनवरी, 2009 तक खुलेगा और इस योजना की अवधि आवंटन की तारीख से 15 महीने की जाएगी। इस कोष के लिए ऍन एफ ओ मूल्य 10 रुपये प्रति इकाई है। यह योजना दो योजनाये रिटेल और इन्स्तित्युश्नल योजना उपलभ्द करा रही है। संचयी और लाभांश उप विकल्प दोनों विकल्प के अंतर्गत उपलब्ध होंगे। बहरहाल, लाभांश भुगतान ही सिर्फ़ एक ऐसी सुविधा है जो लाभांश के विकल्प के अंतर्गत उपलब्ध है। दूसरी तरफ, रिटेल विकल्प डिफ़ॉल्ट विकल्प है और संचयी उप विकल्प डिफ़ॉल्ट उप विकल्प होगा।

English Translation

ICICI Prud Mutual Fund has launched ICICI Fixed Maturity Plan- Series 47 - 15 Months Plan A on January 14, 2009. It is a close ended debt fund. The new issue will be open for the subscription till January 20, 2009 and the duration of the scheme will be 15 months from the date of allotment. The NFO price for the fund is Rs 10 per unit. The scheme offers two plans- retail and institutional plan. Cumulative and dividend sub options will be available under both options. However, the dividend payout is the only facility available under dividend sub option. On the other hand, the retail option shall be the default option and cumulative sub-option shall be the default sub-option.

No comments: