Saturday, 17 January 2009

आईएनजी म्यूचुअल फंड ने आवेदन राशि दोहराई - जनवरी 17, 2009

हिन्दी रूपांतरण:
आईएनजी म्युचुअल फंड ने आईएनजी आय कोष के संस्थागत विकल्प के अंतर्गत आवेदन की न्यूनतम राशि के संशोधन की घोषणा की है जोकि 19 जनवरी 2009 से प्रभावी होगा। संशोधन के अनुसार, संस्थागत विकल्प के अंतर्गत आवेदन न्यूनतम राशि 25 लाख रु और पुनः 1 उसके बाद और न्यूनतम न्यूनतम अतिरिक्त खरीद के 1 लाख रूपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणनफल पर होगी।

English Translation

ING Mutual Fund has announced the revision of the amount of minimum application under institutional option of ING Income Fund with effect from January 19, 2009. As per revision, the minimum application amount under institutional option will be Rs 25 lakh and in multiples of Re 1 thereafter and minimum additional purchase shall be Rs 1 lakh and in multiples of Re 1 thereafter.

No comments: