न्यूयॉर्क। अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस का मानना है कि अमेरिका के आवासीय क्षेत्र के ऋण संकट से विश्व स्तर पर होने वाला नुकसान दस खरब डॉलर के आंकड़े से ऊपर निकल सकता है।
सोरोस ने सबप्राइम ऋण संकट के संबंध में आज पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि इससे होने वाला नुकसान दस खरब डॉलर तक हो सकता है। उन्होंने कहा, “मेरा यह साफ अनुमान है, किंतु भविष्य में यह राशि बढ़ भी सकती है।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका समेत पूरे विश्व में मकानों की कीमतों में गिरावट आ रही है, इससे नुकसान और बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से वित्तीय नियामक संस्थाएं आवासीय ऋण बाजार को सुचारु रुप से चलाने में असफल सिद्ध हुई हैं।
अरबपति निवेशक ने कहा कि वित्तीय संकट का खराब दौर समाप्त होता नजर आ रहा है, किंतु उन्होंने साथ ही चेताया कि पूंजी बाजार पर इसका असर आना अभी शेष है।
सोरोस ने सबप्राइम ऋण संकट के संबंध में आज पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि इससे होने वाला नुकसान दस खरब डॉलर तक हो सकता है। उन्होंने कहा, “मेरा यह साफ अनुमान है, किंतु भविष्य में यह राशि बढ़ भी सकती है।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका समेत पूरे विश्व में मकानों की कीमतों में गिरावट आ रही है, इससे नुकसान और बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से वित्तीय नियामक संस्थाएं आवासीय ऋण बाजार को सुचारु रुप से चलाने में असफल सिद्ध हुई हैं।
अरबपति निवेशक ने कहा कि वित्तीय संकट का खराब दौर समाप्त होता नजर आ रहा है, किंतु उन्होंने साथ ही चेताया कि पूंजी बाजार पर इसका असर आना अभी शेष है।
No comments:
Post a Comment