Thursday 10 April, 2008

सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त लौटी

शेयर बाजारों ने आज एक बार फिर गिरावट पर खुलने के बाद कुछ वापसी दिखाई है। करीब आधे फीसदी की गिरावट दिखाने के बाद शेयर बाजार अब बढ़त पर हैं। यहां सेंसेक्स 39 और निफ्टी 23 अंक ऊपर है। दूसरी ओर मिडकैप स्मॉलकैप सूचकांक भी आज अच्छी तेजी दिखा रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजार से आज कुछ नकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। कल जहां अमेरिकी बाजार पिछले दो हफ्तों की सबसे बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए वहीं आज एशियाई शेयर बाजार मिलाजुला कारोबार दिखा रहे हैं।

इस समय तेल गैस सूचकांक डेढ़ फीसदी तथा पीएसयू, ऊर्जा, पूंजीगत वस्तु, उपभोक्ता टिकाऊ, वाहन क्षेत्र में आधे फीसदी या इससे ज्यादा की खरीद दिखाई दे रही है जबकि आईटी, एफएमसीजी, तकनीकी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली है।

यहां सेंसेक्स में हिंडाल्को और रिलायंस एनर्जी के शेयर दो फीसदी से ज्यादा की तेजी पर हैं। निवेशकों की मांग ने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, मारुति सुजुकी, रिलायंस और टीसीएस के शेयरों को भी एक फीसदी से ज्यादा महंगा कर दिया है। लेकिन सत्यम, कम्प्यूटर्स, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर एक फीसदी से ज्यादा सस्ते हुए है।

सुबह 10:22 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,829.84 के स्तर पर 39.33 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,770.90 के स्तर पर 23.85 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:57 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,716.53 के स्तर पर 73.98 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4737.55 के स्तर पर 9.50 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में पूंजीगत वस्तु, उपभोक्ता टिकाऊ, तेल गैस और पीएसयू क्षेत्र में ही खरीद दिखाई दे रही है जबकि आईटी, एफएमसीजी, तकनीकी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली है। यहां सेंसेक्स में हिंडाल्को, एलएंडटी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, डीएलएफ और एचडीएफसी के शेयर की मांग बढ़ी है। लेकिन सत्यम, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लोग बेच रहे हैं।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुझान है। यहां जापान का निक्केई 0.59 प्रतिशत नीचे है। सिंगापूर का स्ट्रेट टाइम्स लगभग 0.37 प्रतिशत गिरा है। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग बिना घटबढ़ के मौजोपोद है। हालांकि दक्षिण कोरिया का सियोल कम्पोजिट 0.31 फीसदी ऊपर है। ताइवान का ताइवान व्हेटेड 1.495 प्रतिशत चढ़ा है।

अमेरिकी बाजार

कल अमेरिकी बाजार में पिछले दो हफ्तों की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस 49.18 अंक नीचे 12,527.26 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक कम्पोजिट में 26.64 अंक की गिरावट रही और यह 2,322.12 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 11.05 अंक गिरा और 1,354.49 के स्तर पर बंद हुआ।

No comments: