Thursday, 10 April 2008

अमेरिकी बाजार कल भी गिरे

कच्चे तेल के वायदा सौदे में रिकॉर्ड तेजी आने की वजह से कल अमेरिकी शेयर बाजार में कमजोरी देखी गई।

डाओ जोंस 49 अंक गिरकर 12,527 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक 26 अंक गिरकर 2,322 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी500 11 अंक गिरा और 1,354 के स्तर पर रहा।

No comments: