Tuesday, 15 April 2008

शेयर बाजार मामूली गिरावट पर

इंफोसिस के आशानुरुप नतीजे, एशियाई बाजारों के मिलेजुले कारोबार के बीच और सोमवार की छुट्टी के बाद आज देश के शेयर बाजार इस समय हल्की गिरावट पर हैं। फिलहाल बाजार में सेंसेक्स 47 और निफ्टी 10 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। लेकिन बाजारों के शुरुआत कुछ ज्यादा खराब रही थी जब सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक नीचे पहुंच चुका था।

इस बीच आईटी क्षेत्र की दिग्गज कम्पनी इंफोसिस के नतीजे गए हैं और यह बाजार की उम्मीदों के अनुरुप ही रहे हैं। कम्पनी ने वित्तवर्ष 2007 के 3,856 करोड़ रुपए के लाभ के मुकाबले वित्तवर्ष 2008 में 4,659 करोड़ का लाभ कमाया है। इसी दौरान कम्पनी की शुद्ध बिक्री 13,893 करोड़ रुपए के मुकाबले 16,692 करोड़ रुपए रही है।

इन नतीजो से उत्साहित आईटी क्षेत्र साढे तीन फीसदी की तेजी दिखा रहा है। तकनीकी क्षेत्र में भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी है। लेकिन बैंकिंग और धातु क्षेत्र में लगभग एक फीसदी की गिरावट है।

सेंसेक्स में बढ़ने वाले शेयरों में इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, सत्यम कम्प्यूटर्स और रैनबैक्सी के शेयर हैं। गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील और ग्रासिम के शेयर आगे हैं।

सुबह 10:27 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,760.07 के स्तर पर 47.57 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4767.70 के स्तर पर 10.10 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:57 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,685.00 के स्तर पर 202.64 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4719.70 के स्तर पर 15.10 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर दो फीसदी से ज्यादा जबकि धातु, अचल सम्पत्ति और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर हैं। इंफोसिस के नतीजे से आईटी क्षेत्र उत्साहित है और यह पौन फीसदी ऊपर है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुझान है। यहां जापान का निक्केई 0.97 प्रतिशत ऊपर है। हांगकांग का हैंगसेंग 0.25 फीसदी चढ़ा है। ताइवान का ताइवान व्हेटेड 0.25 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि सिंगापूर का स्ट्रेट टाइम्स 0.17 प्रतिशत नीचे है। दक्षिण कोरिया के सियोल कम्पोजिट से 0.12 फीसदी घटे हैं।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजार कल लगातार दूसरे दिन गिरे। डाओ जोंस 23.36 अंक नीचे 12,302.06 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक कम्पोजिट में 14.42 अंक की गिरावट रही और यह 2,275.82 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 4.51 अंक गिरा और 1,328.32 के स्तर पर बंद हुआ।

No comments: