Tuesday, 1 April 2008

शेयर बाजार फिर लुढ़के

एक अच्छी बढ़त पर खुले देश के शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली छाने लगी है। यहां अब सेंसेक्स महज 16 अंक ऊपर और निफ्टी दो अंक नीचे कारोबार कर रहा है। यह

बीएसई पर उपभोक्ता टिकाऊ और तेल व गैस सूचकांक अब भी एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त पर हैं। लेकिन पूंजीगत वस्तु, ऊर्जा, अचल सम्पत्ति क्षेत्रों में बिकवाली है।

सुबह 11:08 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,660.77 के स्तर पर 16.33 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,732.45 के स्तर पर 2.05 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:57 बजे

कल की बड़ी गिरावट के बाद आज का शुरुआती कारोबार देश के शेयर बाजारों को कुछ राहत देता दिखाई दे रहा है। इस समय सेंसेक्स 163 और निफ्टी 40 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। पूंजीगत वस्तु, धातु, अचल सम्पत्ति, वाहन, पीएसयू, ऊर्जा, बैंकिंग और आईटी क्षेत्र के सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा की उछाल पर हैं। बीएसई का कोई भी क्षेत्रीय सूचकांक गिरावट पर नहीं है। मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक भी एक फीसदी से ज्यादा की खरीद पर हैं।

सेंसेक्स पर केवल विप्रो का शेयर गिरावट पर है जबकि रिलायंस एनर्जी, एचडीएफसी, सत्यम कम्प्यूटर्स, जयप्रकाश एसोसिएट्स, डीएलएफ, एसीसी, एलएंडटी के शेयर बढ़त पर हैं।

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,808.18 के स्तर पर 163.74 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,773.35 के स्तर पर 40.85 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार

कल डाओ जोंस ने अपने खाते में 46.49 अंक जोड़े और यह 12,262.89 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 7.48 अंक चढ़ा और 1,322.70 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक कम्पोजिट सूचकांक ने 17.92 अंक की छलांग लगाई और यह 2,279.10 के स्तर पर बंद हुआ।

No comments: