Tuesday 1 April, 2008

मंहगाई घटाने के लिए आरबीआई तत्पर

मुम्बई। रिजर्व बैंक के गवर्नर वाई.वेणुगोपाल रेड्डी ने मंहगाई की दर को वांछित स्तर से ऊंचा बताते हुए कहा है कि इसे रोकने के लिए सभी सम्भावित उपायों को उठाने के लिए बैंक तैयार है।

रेड्डी ने कल यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मंहगाई की स्थिति बहुत पेचीदा है और इस पर बहुत सोच-विचार करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए जो भी कदम उठाने की जरुरत पड़ेगी बैंक उससे पीछे नही हटेगा।

रिजर्व बैंक ने कहा कि जब भी जरुरत पड़ेगी बैंक मंहगाई को रोकने के लिए कदम उठाने को पूरी तरह तैयार है। मंहगाई की दर 15 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में पिछले चौदह माह के उच्च स्तर 6.68 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो बैंक के चालू वित्त वर्ष के पांच प्रतिशत के लक्ष्य की तुलना में कहीं अधिक है। वित्त वर्ष कल समाप्त हो गया।

उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की समीक्षा के समय मुद्रास्फीतिकारी दबाव को ध्यान में रखा गया था, किंतु मंहगाई की दर इस अनुमान की तुलना में कहीं तेजी से बढ़ गई।

No comments: