विदेशी शेयर बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बाद बढ़त पर खुले भारतीय शेयर बाजार में उतारचढ़ाव का सिलसिला चल रहा है। कुछ समय गिरावट में बिताने के बाद अब शेयर बाजार में मामूली घटबढ़ है। इस समय सेंसेक्स 10 अंक नीचे और निफ्टी 3 अंक ऊपर है। बीएसई पर मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक आधे फीसदी से ज्यादा की तेजी पर हैं।
इस समय उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा, पीएसयू क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की तेजी में हैं। इसके अलावा अचल सम्पत्ति, तकनीकी, फार्मा क्षेत्रों में भी अच्छी खरीद है। लेकिन पूंजीगत वस्तु, आईटी, ऊर्जा और तेल व गैस क्षेत्र की गिरावट बाजार को आगे बढ़ने से रोक रही है।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएट्स, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशन, भारती एयरटेल और एचडीएफसी के शेयर में बढ़त है। लेकिन सिप्ला, टाटा स्टील, विप्रो, मारुति सुजुकी और हिंडाल्को के शेयर सबसे ज्यादा गिरे हैं।
सुबह 12:03 बजे (सेंसेक्स नीचे लेकिन निफ्टी ऊपर)
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 17,115.43 के स्तर पर 10.55 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5,115.45 के स्तर पर 3.75 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment