Thursday 10 April, 2008

शेयर बाजारों में बिकवाली रही

मुम्बई। बैंकिंग, आईटी, अचल सम्पत्ति, वाहन और एफएमसीजी कम्पनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहने से देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख रहा। मुम्बई शेयर बाजार (बीएसी) का सेंसेक्स 95 तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में 14 अंक निकल गए।
कारोबारियों का कहना है कि फिलहाल जो स्थिति है उसमें यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि बाजार को किस दिशा में जाना है। प्रतिभूति लेनदेन कर को घटाने की चर्चा है। उधर एशियाई बाजारों में भी मिले-जुले समाचार थे। जापान का निक्केई 1.31 प्रतिशत नीचे तो हांगकांग का हैंगसैंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक ऊपर रहे। देश में मुद्रास्फीति के साप्ताहिक आंकड़े कल जारी होने है, इस पर भी निगाहें टिकी हुई हैं।

सत्र के प्रारम्भ से ही बाजार बिकवाली के दबाव में था। हालांकि सत्र में इसमें कुछ सुधार दिखा, किंतु यह तेजी अंत तक बरकरार नहीं रह पाई। बीएसई सेंसेक्स कल के 15,790.51 अंक की तुलना में 15,754.87 अंक पर नीचा खुला और ऊपर में 15,953.54 तथा नीचे में 15,655.20 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 95.41 अंक अर्थात 0.60 प्रतिशत के नुकसान से 15,695.10 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी 14.05 अंक बढ़कर 4,733 अंक का रह गया। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में क्रमशः 7.45 तथा 89.95 अंक का सुधार हुआ। एफएमसीजी, आईटी, अचल सम्पत्ति, वाहन और बैंकेक्स में नुकसान दिखा।

बीएसई में सत्र के दौरान 2,730 कम्पनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद मझोली और लघु कम्पनियों के शेयरों को मिले समर्थन से रुख सकारात्मक रहा। इनमें से आधे से अधिक 62.75 प्रतिशत अर्थात 1,713 के शेयरों में लाभ 34.76 प्रतिशत अथवा 949 में नुकसान और स्थिरता रही।

नुकसान वाले शेयरों में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक सवा चार प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसमें 800.95 रुपए पर 35.55 रुपए निकल गए। औषधि कम्पनी रैनबैक्सी लैबारेट्रीज का शेयर 450.65 रुपए पर 4.20 प्रतिशत अर्थात पौने बीस रुपए नीचे आया।

एचडीएफसी बैंक, जयप्रकाश एसोसिएट्स, भारती एयरटेल, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एसबीआई, इन्फोसिस टेक्नोलॉजिस, डीएलएफ, सिप्ला लिमिटेड, टाटा मोटर्स, विप्रो लिमिटेड, एचडीएफसी, ओएनजीसी, सत्यम कम्प्यूटर्स, एनटीपीसी, एसीसी, भेल और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर सेंसेक्स के घाटे वाले शेयरों में शामिल थे।

फायदे वाली श्रेणी में रिलायंस एनर्जी का शेयर 1,253.35 रुपए पर 6.50 प्रश्तिात अर्थात 76.45 रुपए बढ़ गए। सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग की अग्रणी टीसीएस का शेयर 900.75 रुपए पर पौने तीस प्रतिशत अर्थात 24.10 रुपए बढ़ गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, अम्बुजा सीमेंट, टाटा स्टील, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, मारुति सुजुकी, हिंडाल्को और आईटीसी के शेयर सेंसेक्स के फायदे वाले अन्य शेयर थे।

No comments: