Tuesday 22 April, 2008

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला, इसका असर आज एशियाई बाजारों में भी देखने को मिला। 4 दिनों के अच्छे कारोबार के बाद सोमवार को अमेरिकी बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल दिखा।

बैंक आफ अमेरिका के खराब प्रदर्शन तथा नेशनल सिटी कॉरर्पोरेशन के लाभांश घटाने की वजह से बाजार कमजोर पड़ गए।

कच्चे तेल में तेजी की वजह से जहां एनर्जी शेयर में तेजी रहीं, वहीं एयरलाइन कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट देखी गए। तिमाही के अच्छे नतीजे आने की संभावना की वजह से एप्प् के शेयर में तेजी देखी गए। जहां तक सूचकांक की बात करें तो नैस्डेक 24 अंक गिरकर बंद हुआ। डाओ जोंस पुराने स्तर पर ही बंद हुआ।

No comments: