Thursday, 17 April 2008

अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी

कल अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कम्पनियों के उम्मीद से बेहतर आए तिमाही नतीजों और कच्चे तेल में बढ़त से बाजार को सहारा मिला। इंटेल, कोका कोला और जेपी मॉर्गन चेस ने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए।

इंटेल के मुताबिक अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद उनकी बिक्री पर कोई असर नहीं हुआ है जबकि अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े बैंक जेपी मॉर्गन चेस के मुनाफे में बाजार की आशंका के विपरीत कम गिरावट आई।

आईबीएम को भी पहली तिमाही में 26 फीसदी का मुनाफा हुआ है। वहीं वस्तु बजार में आई जोरदार तेजी की वजह से ऊर्जा और धातु शेयरों में अच्छी बढ़त रही।

डाओ जोंस कल 256 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि नैस्डेक 64 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ। और एसएंडपी500 सूचकांक 30 अंक बढ़ा।

No comments: