Tuesday, 22 April 2008

हल्की गिरावट पर खुले शेयर बाजार

विदेशी बाजारों से कुछ सकारात्मक संकेत मिलने के बावजूद कल कम्पनियों के घोषित हुए नतीजों का असर मुम्बई शेयर बाजार पर साफ देखने को मिला। मुम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी खुलते ही लुढ़का और यह 65 अंक नीचे 16,674 के स्तर पर टिका है,वहीं राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी भी 16 अंक ऊपर पर 5020 कारोबार करता नजर रहा है।

09:57 बजे

कल आए रिलायसं इंडस्ट्रीज और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के नतीजों का असर भी शेयर बाजार ने पूरी तरह प्रतिक्रिया दी है। टीसीएस के शेयर में 6.5 प्रतिशत की गिरावट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली रही है। वहीं, दूसरी तरफ आईटी क्षेत्र के शेयर 2.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं, वाहन और धातु क्षेत्र के शेयरों में भी 0.5 प्रतिशत की गिरवट देखी जा रही है।

हालांकि मिड कैप इंडेक्स में 2.5 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। विप्रो 2.5 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक भी 2 फीसदी और सत्यम भी 1.5 नीचे कारोबार कर रहे हैं।

एशियाई बाजार

कल के मुकाबले आज एशियाई बाजार आज कुछ कमजोर नजर रहे है। जापान के निक्केई में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 153 अंक नीचे फिसलकर 13,542 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं दूसरी तरफ, हांगकांग का हैंग शेंग भी 245 अंक नीचे खिसककर 24,476 पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 13 अंकों की गिरावट देखी गई, वहीं ताइवान भी 61 अंक नीचे फिसला है और 3,157 के स्तर पर आकर ठहरा है। 1, 791 पर टिके सिओल में भी तकरीबन 9 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

No comments: