Saturday, 19 April 2008

अमेरिकी बाजारों में तेजी रही

शुक्रवार अमेरिकी शेयर बाजारों के लिए बेहतरीन दिन रहा। कल यहां नैस्डेक ढाई प्रतिशत और डाओ जोंस डेढ़ प्रतिशत से ज्यादा ऊपर बंद हुए। कल की तेजी में गूगल का बड़ा हाथ रहा और इसका शेयर 20 फीसदी बढ़ा। कम्पनी के गुरुवार को आए तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे थे। सिटीग्रुप का शेयर खराब नतीजों के बावजूद, इस घोषणा की वजह से कि वो 9,500 नौकरियां खत्म करेगा, ऊपर बंद हुआ।

डाओ जोंस 12,849.36 के स्तर पर 228.87 अंक ऊपर और नैस्डेक 2,402.97 के स्तर पर 61.14 अंक ऊपर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक में यह तेजी 27.69 अंकों की रही और यह 1,393.25 के स्तर पर बंद हुआ।

No comments: