Friday, 11 April 2008

शेयर बाजार अच्छी बढ़त पर

अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजारों में मजबूती के समाचारों के बीच भारतीय शेयर बाजार भी अच्छी बढ़त पर हैं। यहां सेंसेक्स 195 और निफ्टी 50 अंक ऊपर कारोबार कर रहे हैं। यहां ऊर्जा, पीएसयू, अचल सम्पत्ति, पूंजीगत वस्तु, बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में अच्छी खरीद मजबूत है।

आज देश के शेयर बाजारों को वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिले हैं। जहां कल अमेरिकी बाजार ऊपर बंद हुए वही आज एशियाई बाजार भी मजबूत दिखा रहे हैं।

आज औद्योगिक वृद्धि और महंगाई दर के आंकड़े भी आने हैं जो बाजार की चाल को महत्वपूर्ण दिशा देंगे।

इस समय ऊर्जा, पीएसयू, अचल सम्पत्ति, पूंजीगत वस्तु, बैंकिंग, धातु, तेल गैस, तकनीकी, आईटी और उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र में एक फीसदी से ज्यादा की खरीद दिखाई दे रही है। बाकी तीन सूचकांक, फार्मा, वाहन, एफएमसीजी भी आधे फीसदी से ज्यादा की तेजी पर हैं। बीएसई पर कोई भी सूचकांक गिरावट में नहीं है।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से रिलायंस एनर्जी, सत्यम कम्प्यूटर्स, जयप्रकाश एसोसिएट्स, आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो के शेयर सबसे ज्यादा तेजी दिखा रहे हैं। सेंसेक्स का कोई भी शेयर इस समय गिरावट पर नहीं है।

सुबह 10:10 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,890.27 के स्तर पर 195.17 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4783.30 के स्तर पर 50.30 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:57 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,856.20 के स्तर पर 161.10 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4778.00 के स्तर पर 45.00 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा तथा ऊर्जा, पूंजीगत वस्तु, पीएसयू, अचल सम्पत्ति और तेल गैस क्षेत्र में एक फीसदी से ज्यादा की खरीद दिखाई दे रही है। बीएसई पर कोई भी सूचकांक गिरावट में नहीं है।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से रिलायंस एनर्जी, जयप्रकाश एसोसिएट्स, भेल, डीएलएफ, एलएंडटी और सत्यम कम्प्यूटर्स जैसे शेयर में खरीदारी है। लेकिन आईटीसी और एचडीएफसी के शेयर गिरे हैं।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में आज तेजी है। यहां जापान का निक्केई 2.11 प्रतिशत ऊपर है। सिंगापूर का स्ट्रेट टाइम्स 0.82 प्रतिशत मजबूत है। हांगकांग का हैंगसेंग 0.73 फीसदी चढ़ा है। दक्षिण कोरिया के सियोल कम्पोजिट ने 0.03 फीसदी जोड़े हैं। ताइवान का ताइवान व्हेटेड 0.57 प्रतिशत बढ़ा है।

अमेरिकी बाजार

कल अमेरिकी बाजार में सामान्य तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 54.72 अंक ऊपर 12,581.98 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक कम्पोजिट में 29.58 अंक की मजबूती रही और यह 2,351.70 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 6.06 अंक चढ़ा और 1,360.55 के स्तर पर बंद हुआ।

No comments: