Wednesday, 16 April 2008

अमेरिकी बाजारों की तेजी लौटी

अमेरिकी बाजारों में कल तीन दिन बाद कुछ तेजी दिखाई दी। यह तेजी वित्तीय और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों के बेहतर आंकड़ों की वजह से आई। कच्चे तेल में तेजी ने भी बाजार को कुछ सहारा दिया।

कल डाओ जोंस 60 अंक और नैस्डेक 10 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ जबकि एसएंडपी500 सूचकांक 6 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

No comments: