Friday, 25 April 2008

बाजारः 17,000 के ऊपर सेंसेक्स बंद


इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। महंगाई दर में इजाफे को दरकिनार करते हुए मुम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 17, 000 के स्तर को फिर पार कर लिया। मजबूत कारोबार करते हुए सेंसेक्स 388 अंक उपर 17,110 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं, वहीं राष्ट्रीय शेयर बाजार का सूचकांक निफ्टी भी 110 अंक उपर 5110 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं मझोले शेयर का सूचकांक 2.4 फीसदी उठा और छोटे शेयरों के सूचकांक में भी 2.3 फीसदी की बढ़त रही। कारोबार में मजबूती लाने वाले बैंकिंग क्षेत्र का सूचकांक 6.7 %, धातु क्षेत्र का सूचकांक 7.5 % और अचल सम्पत्ति क्षेत्र का सूचकांक 6.7% फीसदी ऊपर चढ़कर बंद हुआ।

आज बढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील (12%), नाल्को (5.5%), यूनिटेक (7.4%), डीएलएफ (2.8%), आईसीआईसीआई (9%), पीएनबी (5.5%) तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि बढ़ने वाले शेयरों की संख्या कुल गिरने वाले 692 शेयरों की तुलना में 542 ही रही।

17,000 के पार सेंसेक्स (02.15बजे)

पिछले दो-तीन महीनों में सेंसेक्स अपने 15, 000 के स्तर से वापस उभरते हुए 17,000 के स्तर को छूने में कामयाब रहा है, और लगातार इसी स्तर के आस-पास बने रहने की कोशिश पर नजर आ रहा है। इस वक्त सेंसेक्स 281 अंक उपर 17,003 पर और निफ्टी 85 अंक उपर 5093 के स्तर पर बना हुआ है।

सेंसेक्सः 200 अंक की बढ़त (02.00 बजे)

सुबह के कारोबारी सत्र में तेजी से कारोबार की शुरुआत करने के साथ ही इस वक्त भी बाजार 200 अंकों की बढ़त को बनाए हुए है। फिलहाल सेंसेक्स 202 अंक उपर 16,924 के स्तर पर और निफ्टी 58 अंक उपर 5058 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, रिलायंस कम्यूनिकेशन्स, विप्रो, एसबीआई बैंक, सत्यम कम्पयूटर्स, सिप्ला, ओएनजीसी, चम्बल फर्टीलाइजर्स शामिल है। वहीं, गिरने वाले शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएटस, मारुति सुजुकी, डीएलएफ लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड शामिल है।

इस वक्त बाजार को मजबूती देने वाले बैंकिंग और तकनीकी क्षेत्र के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है, वहीं धातु क्षेत्र के शेयर भी एक फीसदी की बढ़त बनाए रखने में कामयाब हो रहे है। हालांकि आज आए महंगाई दरों के आकंड़ों के बाद बाजार थोड़ा कमजोर जरुर हुआ, लेकिन तुरंत ही संभल गया।

महंगाई दर से अछूता बाजार (12.45 बजे)

12 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते के लिए आज आए महंगाई दरों ने बाजार को खासा प्रभावित नहीं किया। महंगाई दर को 7.38 फीसदी अनुमानित करने वाले बाजार में इस वक्त भी 116 अंकों की तेजी जारी है और सेंसेक्स 16,837 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 35 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है और यह 5044 के स्तर पर खड़ा है।

तकनीकी, बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में 1 से 2 फीसदी की बढ़ोतरी, वाहन और धातु क्षेत्र के शेयर भी आधी फीसदी की बढ़त बनाए हुए है। अचल सम्पत्ति, आईटी, धातु और एफएमसीजी क्षेत्र के शेयरों पर दबाव है और इन क्षेत्रों के शेयरों में आधी फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

बाजार की चाल में तेजी (11.00 बजे)

हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन में शेयर बाजार का शुरुआती उछाल 150 अंक से उपर बढ़कर 180 अंक की छलांग लगा चुका है। फिलहाल मुम्बई शेयर बाजारा का सेंसेक्स एक फीसदी उपर 16,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी में भी 61 अंक की बढ़त देखी जा रही है, और यह 5061 के कारोबारी स्तर पर बरकारर है।

बाजार को मजबूती देने वाले टेलीकॉम क्षेत्र के शेयर आज उम्मीद से बेहतर कारोबार कर रहे है। भारती एयरटेल 6.4 % उपर, रिलायसं कम्यूनिकेशन्स 5 % और आइडिया सेल्युलर 4 % उपर कारोबार कर रहे है।

इस वक्त मिड कैप और स्मॉल कैप सूचकांक में भी आधे से एक फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। विप्रो और एचडीएफसी के शेयरों में भी एक फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। बैंकिंग और उपभोक्ता टिकाउ क्षेत्र के शेयरों भी 1 से 2 % की तेजी में चल रहे है। आज गिरने वाले शेयरों में डीएलेफ, मारुति सुजुकी, जयप्रकाश एसोसिएटश, मारुति सुजुकी और अम्बुजा सीमेंट शामिल है। उर्जा और अचल सम्पत्ति क्षेत्र के शेयरों में थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है।

No comments: