Tuesday, 15 April 2008

शेयर बाजार हल्की बढ़त पर

इंफोसिस के अच्छे नतीजों के परिणाम स्वरुप देश के शेयर बाजार अब हल्की बढ़त पर लौटे हैं। फिलहाल बाजार में सेंसेक्स 27 और निफ्टी 17 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। लेकिन बाजारों की शुरुआत कुछ खराब रही थी जब सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक नीचे पहुंच चुका था। यहां कल की एशियाई गिरावट का असर अब भी कुछ बरकरार है।

आज आईटी क्षेत्र की दिग्गज कम्पनी इंफोसिस के नतीजे गए और यह बाजार की उम्मीदों के अनुरुप ही रहे। कम्पनी ने वित्तवर्ष 2007 के 3,856 करोड़ रुपए के लाभ के मुकाबले वित्तवर्ष 2008 में 4,659 करोड़ का लाभ कमाया है। इसी दौरान कम्पनी की शुद्ध बिक्री 13,893 करोड़ रुपए के मुकाबले 16,692 करोड़ रुपए रही है।

No comments: