Monday, 21 April 2008

शेयर बाजार तय करेंगे सोने का रुख

नई दिल्ली। विभिन्न वित्तीय संस्थानों कपंनियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2007-08 के लिए जारी किए जाने वाले वार्षिक परिणामों के मद्देनजर शेयर बाजार और डॉलर की चाल पर सोना का रुख निर्भर करेगा।

कॉमोडिटी विशेषज्ञ मीनाक्षी शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि, “बीते सप्ताह भी सोने की कीमतों को मुख्यतया पूंजी बाजारों से मिले संकेतों पर ही निर्भर रहना पड़ा।

वहीं एक तरह जहां अमेरिका के अग्रणी वित्तीय संस्थानसिटीग्रुपके द्वारा वर्ष 2007-08 के प्रथम तिमाही के परिणामों से इस बात की पुष्टि हुई कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर से अभी भी सबप्राइम संकट के बादल छंटे नहीं हैं, वहीं सप्ताह के उत्तरार्ध में प्रकाशित वित्तीय परिणामों आर्थिक आंकड़ों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में रौनक फिर लौटने के संकेत मिले।

वित्तीय संस्थानों से मिले नकारात्मक संकेतों की वजह से डॉलर में गिरावट आई और सोना चढ़ा। लेकिन पूंजी बाजारों और मजबूत आर्थिक आंकड़ों के मद्देनजर डॉलर को मिले सहारे की वजह से सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सोने को गोता लगाना पड़ा।

तकनीकी समीक्षक आने वाले सप्ताह के लिए सोने में 905 और 950 डालर प्रति औंस की मजबूती और कड़ी प्रतिस्पार्धात्मक स्तर मानकर चल रहे हैं। निवेशकों को महीने के अंत मेंफेडरल रिजर्वकी प्रस्तावित बैठक के साथ-साथ सप्ताह के दौरान जारी होने वाले अन्य आंकड़ों का भी बेसब्री से इंतजार होगा।

न्यूयार्क के मर्केटाइल एक्सचेंज (नाइमेक्स) में क्रूड मई वायदा 117 डालर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में आज सोना का जून वायदा 33 रुपये की तेजी से 11,855 रुपये प्रति दस ग्राम खुला और 11,828-11,874 रुपये प्रति दस ग्राम के बीच कारोबार करते हुए अंतत: 18 रुपये मजबूत होकर 11,840 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुआ।

वहीं, चांदी का मई वायदा 77 रुपये की मजबूती से 23,260 रुपये प्रति किलो खुला और 23,201-23,336 रुपये प्रति किलो के बीच कारोबार करते हुए अंतत: 32 रुपये बढ़कर बंद हुआ। उधर, दिल्ली सर्राफा बाजार में सप्ताहांत सोना (999) 325 रुपये गिरकर 12,060 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुआ। चांदी भी 600 रुपये टूटकर 23,600 रुपये प्रति किलो बंद हुई।

No comments: